आरोपी चाचा को 22 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल
08-Apr-2025 2:42:54 pm
1046
- 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या, जांच जारी
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को 22 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
बता दें आरोपी चाचा ने घर की छत पर बने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने सिगरेट से मासूम के प्राइवेट पार्ट पर दागा, बलात्कार के प्रयास के दौरान तिल तिल कर तड़प कर बच्ची की जान चली गई। मामला सामने आने के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म हत्या और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़िता के परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा प्रशासन द्वारा दिलाया गया है।