Love You ! जिंदगी

अगर तुनिषा होती तो मेरे लिए लड़ती : शीजान

जेल से बाहर निकलने पर कही बड़ी बात
'अली बाबा: दास्तन-ए-काबुल' फेम शीजान खान 70 दिन जेल में बिताने के बाद आखिरकार बाहर आ गए हैं। उन्हें तुनिषा शर्मा के कथित सुसाइड केस में गिरफ्तार किया या था। एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर केस किया था। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब उनके बाहर आने से मां और दोनों बहनें बेहद खुश हैं। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में तुनिषा के बारे में बात की है और काफी सवालों के जवाब दिए हैं।
शीजान का एक्सक्यूजिव इंटरव्यू 
मीडिया से इंटरव्यू के दौरान शीजान ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया। शीजान ने बताया कि कैसे उन्हें 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आने पर आजादी का असल मतलब समझ आया है। और शीजान उस पल, उन आंसुओं और खुशीयों को कभी नहीं भूल सकते जो उन्हें जेल से निकलते वक्त अपनी मां और बहनों की आंखों में देखने को मिली थी।
तुनिषा के बारे में शीजान खान बोले
इंटरव्यू के दौरान शीजान ने ये भी साफ किया कि, कैसे परिवार का साथ ही उनके लिए इस वक्त सबसे जरूरी और बेशकीमती है। ‘इस वक्त मुझे सिर्फ अपनी मां की गोद में सिर रखकर सोना है, घर का बना खाना खाना है और अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताना है’। तो वहीं, तुनिषा के बारे में पूछे जाने पर शीजान ने कहा, ‘मैं तुनिषा को बहुत याद करता हूं और अगर आज वो जिंदा होती तो मेरे लिए जरूर लड़ रही होती।’
बहन फलक नाज ने जताई खुशी
इस दौरान बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ने कहा, 'हम बेहद खुश हैं कि शीजान वापस आ गया है। अभी चीजें सही होने में समय लगेगा। शीजान फाइनली बाहर आ गया है और हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और जो हमारे साथ खड़े रहे।' बता दें कि शीजान को 1 लाख बॉन्ड पर जमानत दी गई है और उनसे पासपोर्ट भी मांग लिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image