Love You ! जिंदगी

इस नंबर को न करें डायल, वरना फोन हो जाएगा रिसेट

नई दिल्ली। दुनिया भर में अरबों लोग एंड्रॉयड फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन फोन्स में ऐसे कई छुपे हुए फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में शायद ही हमें पता होता है। अमूमन देखा जाता है कि हमारे मोबाइल फोन्स में जब हम कुछ कोड नंबर्स को डायल करते हैं, तो फोन से जुड़ी कई जानकारियां हमारे सामने आ जाती हैं। उदाहरण के तौर पर जब हम मोबाइल फोन के डायल स्क्रीन पर *#06#  डायल करते हैं, तो फोन की ई एम आई संख्या स्क्रीन पर हमें देखने को मिलती है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे नंबर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे भूल कर भी नहीं डायल करना चाहिए। अगर आप इस नंबर को डायल करते हैं, तो पल भर में ही आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन रिसेट होने के बाद आपका सारा जरूरी डाटा वाइप आउट हो सकता है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं उस नंबर के बारे में, जिसे डायल करने से फोन रिसेट हो जाता है।
हमारे एंड्रॉयड मोबाइल के भीतर ऐसे कई डायल कोड होते हैं, जिनकी मदद से फोन के विषय में काफी कुछ जाना जा सकता है। अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में *#07#  डायल करते हैं तो आपको उसकी Specific Absorption Rate (SAR) वैल्यू के बारे में पता चल जाएगा। 
इसके अलावा आप #*#225#*#* कोड को डायल करके इस चीज को चेक कर सकते हैं कि आपके मोबाइल कैलेंडर ने कितनी स्टोरेज को कवर किया हुआ है। वहीं *#*#4636#*#* कोड के जरिए फोन की बैटरी और नेटवर्क स्टेटिस्टिक्स के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। 
वहीं अगर आप गलती से *2767*3855# नंबर को डायल करते हैं, तो आपका फोन रिसेट हो जाएगा। इससे आपका सारा जरूरी डाटा फोन से डिलीट हो सकता। ऐसे में बिना सोचे समझे इस नंबर को कभी भी डायल करने की भूल न करें।

Leave Your Comment

Click to reload image