हिंदुस्तान

पति के वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों की एक साथ उठी अर्थी

  • उमड़ी भीड़, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और 2 घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. एक के बाद एक घर में दो मौतें होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जिले के बघौरा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय प्रीतम रविवार को रोजाना की तरह भैंस लेकर खेत पर गए थे. बारिश के मौसम में खेत के रास्ते पर बघौरा गांव में चेकडैम का पानी आ जाता है. वहीं जब प्रीतम खेत पर गए तो पानी का स्तर कम था. लेकिन आसपास के इलाकों में हुई बारिश से पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस बात से प्रीतम अनजान थे.
शाम को लौटते समय वह चेकडैम के पानी में डूब गए. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करने गए. तब चेकडैम के किनारे प्रीतम की चप्पल मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की और प्रीतम के शव को निकाला.
प्रीतम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया. दो घंटे बाद प्रीतम की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दंपती का एक बेटा और 2 बेटियां हैं. तीनों की शादी हो गई है.
चाचा उधम सिंह ने बताया कि रोज की तरह भतीजा प्रीतम रविवार को भी भैंस को चराने के लिए खेतों की ओर गया था. रास्ते में पड़ने वाले चैकडैम में अचानक पानी बढ़ गया. शाम को जब प्रीतम भैसों को चराकर वापस लौट रहा था, तभी वह चैकडैम के पनी में डूब गया.
काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई और उन्होंने तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान उन्हें चैकडैम के किनारे प्रीतम की चप्पल नजर आईं. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लगभग 3 घंटे बाद प्रीतम के शव को खोजने में सफलता हुई. 47 वर्षीय बीमार पत्नी गीता को हुई तो वह अपनी सुध खो बैठी. इधर पोस्टमार्टम के बाद पति के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं कि तभी पत्नी गीता ने भी पति वियोग में अपने प्राण त्याग दिए.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh