हिंदुस्तान

यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए : PM मोदी

राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने दलित समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पार्टी को भी घेरा है।
राजस्थान के पाली में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही बिहार में घमंडिया गठबंधन के एक नेता, जो वहां के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने दलित समाज के एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली, जिसका प्रयोग सामान्य नागरिक बातचीत में भी नहीं करता। लेकिन उन्होंने विधानसभा में ये सब बातें कहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं बोला। यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं। कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है।
बता दें कि हाल ही में बिहार विधानसभा के शीत सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को फटकार लगाई थी। दरअसल, सीएम जाति आधारित गणना को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान वह जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे। मांझी ने जाति आधारित गणना को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया था कि मांझी मेरी मूर्खता से सीएम बने। वह अब गवर्नर बनना चाहते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image