हिंदुस्तान

राहुल गांधी पहुंचे गुजरात, प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

  • कहा- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिखे, लेकिन गरीब नहीं
  • कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- राम मंदिर के बावजूद इंडिया गठबंधन अयोध्या में जीता गया
अहमदाबाद। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष शनिवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने आडवाणी को रथयात्रा में रथ पर देखा था, मोदी ने मदद की थी ये कहा जाता है. मैं पार्लियामेंट में सोच रहा था कि राम मंदिर के कार्यक्रम में अडानी-अंबानी दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखे. बीजेपी की राजनीति अयोध्या पर केंद्रीत थी, उन्होंने भगवान राम को राजनीतिक मुद्दा बनाया. मैंने अयोध्या के सांसद से ये पूछा कि ये क्या हुआ? राम मंदिर के बावजूद इंडिया गठबंधन अयोध्या में जीता गया.
राहुल गांधी में आगे यह कहा कि उन्होंने (अयोध्या के सांसद) मुझे कहा गया कि मुझे पता था कि मैं अयोध्या से लड़ूंगा और जीतूंगा. राम मंदिर से भाजपा ने अपनी राजनीति की शुरुआत की, पर अयोध्या में हार गए. चुनाव से पहले राम भगवान से राजनीति करने की कोशिश की और अयोध्या मे इंडिया ब्लॉक जीत गया. मुझे बताया गया कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए बहुत लोगों से जमीन ली गई, लोगों की दुकानें तोड़ी और उन्हें मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना, किसानों की जमीन गई, सही मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की जनता को गुस्सा आया कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या का कोई नहीं था. इंडिया गठबंधन ने इनके गढ़ में इन्हें हरा दिया. सपा के नेताओं को पूछो वहा हमारे कार्यकर्ता शेर बनकर खड़े थे. अयोध्या में उन्हें हमने हराया है.
राहुल गांधी ने दावा किया कि अंदर की बात बताता हूं, अयोध्या के एमपी ने मुझे कहा अयोध्या में तीन सर्वे हुए थे, मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें कहा गया था कि अयोध्या लड़े तो हारोगे और राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा. काशी में एक लाख वोटों से जान बचाकर निकले हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगे संबोधित करते हुए कहा कि इन्हें ने हमारे ऑफिस पर हमला किया, हमें चैलेंज किया लिखकर के को हम इन्हें यहां से हराने जा रहे है. गुजरात की जनता से कहना है डरो मत, डराओ मत, बिना डरे बीजेपी से लड़ गए तो बीजेपी सामने खड़ी नहीं होगी. उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि इस बार हम गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हरा देंगे, ये लिख कर ले लो. ये अभय मुद्रा आपका चिह्न है, आप अलग-अलग धर्म के लोग हैं, हर धर्म में यह चिह्न है. गुरु नानक, महावीर, इस्लाम, दो हाथ से दुवा मांगी जाती है, इसका मतलब डरो मत, डराओ मत. इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया, हमें चैलेंज किया लिखकर ले लो हम इन्हें यहां से हराने जा रहे हैं. आप क्या सोच सकते थे कि अयोध्या में बीजेपी हारेगी? नरेंद्र मोदी काशी से जान बचाकर निकलेंगे? सोचा था?
वहीं, राहुल गांधी के गुजरात पहुंचने से पहले जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके चलते अब राहुल कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाएंगे. पर राहुल उनके (कार्यकर्ताओं) परिवार के लोगों से ऑफिस में ही मुलाकात करेंगे.
अहमदाबाद के वासणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं की रिमांड आज शाम को 4 बजे पूरी हो रही थी, लेकिन पुलिस ने सभी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेट्रो कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh