हिंदुस्तान

कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है, पर जाता किधर है : जेपी नड्डा

बिलासपुर/हिमाचल। देवभूमि हिमाचल आगमन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मैदान में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा लोकसभा चुनाव में प्रदेश में चार में से चार, 100 प्रतिशत नतीजे के लिए जनता का आभार। आज पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, यह हमारे लिए गर्व का विषय, भारत में 18 में एनडीए और 13 भाजपा की शुद्ध सरकार बन चुकी है, देश में 98 प्रतिशत भू भाग पर कमल खिला है यह भाजपा की शक्ति को दिखता है। श्री नड्डा ने कहा की विकास के नाम पर देखा जाए तो भाजपा नंबर वन है, कल की तस्वीर अच्छी हो हमारे बच्चों का भविष्य सुनहरा हो तो यह संभव केवल भाजपा की सरकार में, कमल खिलेगा तो विकास बड़ेगा। हम दावा करते है की आपका और आपके बच्चों का भविष्य भाजपा के शांशन में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा की हिमाचल में कोई विकास का पत्थर है तो उसपर भाजपा का निशान ही मिलेगा।
मंडी हमीरपुर चंबा सिरमौर नहान में मेडिकल कॉलेज, मदर और चाइल्ड केयर नूरपुर सुंदरनगर टांडा, सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला, कैंसर सेंटर शिमला, पीजीआई ऊना, बिलासपुर एम्स, हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज, 3 सीमेंट फैक्ट्री, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, टेस्टिंग लैब जनता ने कभी नहीं सोचा था पर भाजपा ने उसको हीकाचल को धरती पर स्थापित किया। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की जिस पुल का शिलान्यास हिमाचल में इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था, उसको पूरा तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था। उन्होंने दावा किया की हिमाचल और देश का भविष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में ही है। नड्डा ने कहा की कांग्रेस पार्टी जहां भी होती है वहां जातिवाद, अलगावाद, राष्ट्रीय विरोधी तत्व विराजमान होते है। कांग्रेस पार्टी का काम भाई को भाई, मज़ब को मज़ब लडऩे का है, तुष्टिकरण, भाई भतीजावाद की राजनीति कांग्रेस पार्टी करती है। कांग्रेस है तो भ्रष्टाचार है, ड्रग का कारोबार बढ़ता है, देश में 5600 करोड़ की ड्रग्स में कांग्रेस का नेता संलिप्त पाया गया है इससे हरियाणा पंजाब हिमाचल खतरे में है। ड्रग्स का कारोबार तो हिमाचल की धरती पर भी है, कांग्रेस पार्टी जहां भी आएगी वहां ड्रग्स का कारोबार बडेगा।
भाजपा विकास करने वाली पार्टी-
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली, स्पोर्ट कार्ड लाने वाली पार्टी है। पीएम मोदी ने देश में रिपोर्टकार्ड की राजनीति शुरू की है अगर कोई राजनीतिक दल उपलब्धियों को गिनने की ताकत रखता है तो वह केवल भाजपा ही है। कांग्रेस तो धारा 370 वापिस लेने की शर्मनाक बात करती है, मोदी जी ने पाकिस्तान को घर ने घुस कर सबक सिखाया तो दूसरी ओर कांग्रेस पाकिस्तान से व्यापार और वार्ता की बात करती है। राहुल गांधी भारत को बदनाम करने की बात करता है, आरक्षण समाप्त करने की बात करता है, हम दावा करते है की पीएम मोदी है तो आरक्षण ना समाप्त हुआ और न होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन ऑस्टेलिया जापान की आर्थिक स्तिथि चरमरा रही है वहीं भारत पूरी दुनिया में जग मागा रहा है। हम 11 से 5वी अर्थव्यवस्था बन गए है और आने वाले तीन साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे है। वल्र्ड बैंक के कहा की भारत तेज गति से आगे बड़ रहा है।
टॉयलट पर भी टैक्स-
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने जो प्रदेश को जो दिया वह भी ले लिया, इस कांग्रेस की सरकार को सब्जी मिलती भी है, पर यहां तो पत्तल में ही छेद है, हम क्या करें। भाजपा ने देश भर में 70 साल की आयु से ऊपर सभी को 5 लाख का स्वास्थ्य गारंटी देने का काम किया है, जो की जीवन के अंतिम सांस तक चलेगी। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सपने दिखा कर वोट लेते थे और चुनाव खत्म होते ही सपने भी समाप्त हो जाते थे। नड्डा ने हाटी का जिक्र भी किया और कहा की यह दर्जा भाजपा की देन है। जेपी नड्डा ने कहा की हिमाचल में 100 प्रतिशत भ्रष्ट सरकार चल रही है, सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनो भ्रष्ट हो चुकी है, इन्होंने तो टॉयलट पर भी टैक्स लगा दिया। ऐसी सरकार को प्रदेश में रहने का हक नहीं, इसके राज में भारष्टाचार बड़ा जनता को हर तरीके से परेशान किया गाया कांग्रेस की इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। मोदी सरकार ने हिमाचल को 93000 आवास योजना में घर दिए, कांग्रेस सरकार कोई भी हिसाब नहीं देती।
न सैलरी मिलेगी, न ही पेंशन-
नड्डा ने मुख्यमंत्री पर निशाना लगाते हुए कहा कि सीएम सुक्खू की दो भाषाएं हैं। चुनाव में कहते है की हिमाचल को केंद्र से कुछ नहीं मिला और दिल्ली में सरकार का धन्यवाद कर कहते है सब किस मिल रहा है, और चाहिए। उन्हेोंने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार अगर प्रदेश की मदद न करे तो एक भी दिन प्रदेश सरकार नहीं चलेगी। केंद्र में 500 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 800 करोड़ ग्रांट हर महीने देती है अगर यह नहीं आएगा तो कांग्रेस सैलरी पेंशन भी नहीं दे पाएगी उन्होंने कहा की सुक्खू पहले मुखजंत्री जिसमे पहली तारीख को सैलरी नहीं दी, पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ परमार, वीरभद्र सिंह, राम लाल ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, जयराम ठाकुर ने भी कभी एसा नहीं किया। श्री नड्डा ने कहा कि स्कूल, पीएचसी, डिवीजन, सैलरी में बढ़ावा जयराम ने दिया, अगर किसी ने वापिस लिया तो सीएम सुक्खू ने लिया।
हिमाचल के लिए गौरव-
राजीव बिंदल ने कहा हिमाचल के लिए गौरव की बात की जेपी नड्डा केंद्र में मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। देश में और प्रदेश में लोक सभा चुनाव में एतिहासिक जीत के पीछे आपकी अथक मेहनत रही जिसका परिणाम यह रहा की पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, आपके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बड़ रहा हैं। प्रदेश में रेलवे लाइन, फॉर लाने, टनल, पीएम आवास योजना के अंतर्गत 93 हजार घर मिलना यह सब जेपी नड्डा और केंद्र सरकार का हिमाचल के प्रति आपार प्यार का फल स्वरूप है।
सिर्फ हवा पर टैक्स नहीं लगाया-
जयराम ठाकुर ने कहा जेपी नड्डा ने एम्स की सौगात हिमाचल को दी उसको हिमाचलवासी कभी भुला नहीं पाएगी। अगर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इसके पीछे जेपी नड्डा का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी देश को अलग पहचान दिलाने का काम कर रहे है। आज भी देश में बड़े काम बड़े फैसले का दौर चल रहा है, यह मोदी मैजिक है। जयराम ने कहा की हिमाचल में एक मात्र हवा रह गई है, जिस पर टैक्स नहीं है, बाकी सब पर टैक्स लग चुका है।
पीएम मोदी देश और प्रदेश में हर घर को शौचालय देने बारे संकल्पित है और हिमाचल के मुखमंत्री टॉयलेट पर 25 रु का टैक्स लगा रहे है, यह संकेत है की हिमाचल का अगला दौर भयानक होने वाला है। देश भर में इस निर्णय की थू थू हो रही है , सब पूछ रहे है की टैक्स के पीछे क्या सोच है। जयराम ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री और उनके नेता झूठ बोलने से बाज नहीं आते है और वह बेशर्मी से गारंटी पूरी करने का झूठ बोल रहे है। जयराम ने कहा की एक गारंटी आने वाले समय में पक्की है की कांग्रेस का प्रदेश में नामोनिशान नहीं रहेगा। कांग्रेस सरकार प्रदेश में अपने ही बोझ से गिर जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh