हिंदुस्तान

भारतीय वायु सेना के तहत अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू

IAF Agniveer bharti 2024 : भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज 8 जुलाई से शुरू होंगे और 28 जुलाई रात 11 बजे तक चलेंगे। रजिस्ट्रेशन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है। इस भर्ती में अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। जिनका जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो और वे विवाहित न हों, वे आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में उत्तीर्ण होता है, तो उसकी अधिकतम आयु सीमा रजिस्ट्रेशन की तिथि को 21 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के बाद आपको चयन पद्धति को भी समझना होगा। उम्मीदवारों के चयन में सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी, उसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और फिर मेडिकल परीक्षण होगा। उम्मीदवार के लिए इन सभी चरणों में पास होना जरूरी है।
योग्यता-
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी तथा महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी अनिवार्य है। पुरुष अभ्यर्थियों की छाती की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी होनी चाहिए। आप अपनी छाती को 5 सेमी तक फुला सकते हैं।
लिखित परीक्षा कब होगी?-
हम आपको बता दें कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी तथा महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी अनिवार्य है। पुरुष अभ्यर्थियों की छाती की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी होनी चाहिए। आप अपनी छाती को 5 सेमी तक फुला सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
विज्ञान विषयों के लिए-
आवेदक को गणित, भौतिकी तथा अंग्रेजी विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत ग्रेड होना आवश्यक है।
दोनों में से कोई भी-
50% अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक।
या तो
दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम जिसमें कम से कम 50% अंक हों और साथ ही भौतिकी और गणित जैसे दो गैर-व्यावसायिक विषय हों।
बी. विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत ग्रेड होना आवश्यक है।
वैवाहिक स्थिति और गर्भावस्था: केवल अविवाहित उम्मीदवार ही पात्र हैं। इसके अलावा, केवल अविवाहित अग्निवीरवायु ही नियमित कैडर में एयरमैन के रूप में चयन के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवारों को चार साल की भर्ती अवधि के दौरान गर्भवती न होने का अतिरिक्त वचन देना होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh