सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट में 36 पदों पर निकली भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन
नईदिल्ली ए. :- सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSMCRI) ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSIR- CSMCRI की ऑफिशियल वेबसाइट csmcri.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल (वेबसाइट) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले संस्थान के रिक्रूटमेंट सेल में निर्धारित प्रो-फॉर्मा में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स 1. फिटर – 01 2. इलेक्ट्रीशियन -03 3. बढ़ई – 01 4. प्लंबर -01 5. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -02 6. रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग -04 7. ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -01 8. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -02 9. कोपा-15 10. टर्नर -01 11. वेल्डर – 01 12. मैकेनिकल इंजीनियरिंग -03 13. सिविल इंजीनियरिंग -01 14. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एजुकेशन - फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लम्बर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, टर्नर, वेल्डर- उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। सिविल इंजीनियरिंग- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। एज लिमिट - 18 वर्ष से 23 वर्ष। जरूरी डॉक्यूमेंट्स 1. योग्यता प्रमाण पत्र 2. आधार कार्ड 3. ड्राइविंग लाइसेंस 4. पैन कार्ड 5. जाति प्रमाण पत्र 6. निवास प्रमाण पत्र 7. जन्म प्रमाण पत्र 8. रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।