फटा-फट खबरें

सीबीएस प्रवेश हेतु परीक्षा EST-2021 की सभी तैयारियां पूर्ण

 झूठा सच @ रायपुर:-  मूल विज्ञान केंद्र सीबीएस पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा EST-2021 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, इसके लिए विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्यपनशालाओं की सहायता ली गई है। अभ्यर्षी उपलव्य कराए गए रोल नंबर के अनुसार ही भवन के कक्ष में बैठेंगे। बी.एड. विल्डिंग में 210001 से 210240, मैनेजमेंट बिल्डिंग में 210241 से 210290, कंप्यूटर अध्यपनशाला में 210291 से 210425,साइंस विल्डिंग (भौतिकी-रसायना में 210426 से 210493, सीवीएस भवन में 210494 से 210733 तक इसी प्रकार कला भवन में 210734 से 211123, गणित एवं सांख्यिकी अध्यपनशाला में 241124 से 211223 तक कुल 1223 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। CBS-EST 2021 विश्वविद्यालय कैम्पस के इन्ही भवनों में संपन होगी। अभ्यर्थियों को इंटरनेट सुविधापुक्त, फुल वैटरी चार्ज मोवाइल / लैपटॉप / टैव स्वयं का लाना होगा। परीक्षा का समय 5 सितंबर रविवार को दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh