फटा-फट खबरें

गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित

रिजल्ट ऐसे चेक करें
गुजरात बोर्ड के अंतर्गत 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.gseb.org/ पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार परीक्षा परिणामों को देखा जाए तो छात्राओं के स्थान पर छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि छात्रों का पास होने का प्रतिशत 66.32 फीसदी है, वहीं छात्राओं का प्रतिशत 64.66 है। इस साल ओवरऑल पास होने वाले छात्र व छात्राओं का प्रतिशत 72.27 फीसदी रहा हैं, जो बीते साल 71 प्रतिशत था। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट के अलावा व्हाट्सएप के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपनी सीट संख्या को इस नंबर 6357300971 पर भेजना होगा।
मार्च में हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि Gujarat Board ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की थी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी।
छात्रों को इस आधार पर दी जाएगा ग्रेड
गुजरात बोर्ड ने जानकारी दी है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए परीक्षार्थियों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत या ग्रेड D प्राप्त करना होगा। इसके अलावा 91 या उससे अधिक नंबर पाने वाले छात्रों को A-1 ग्रेड, 91 से 80 अंक प्राप्त करने वालों को A-2 ग्रेड, 80 से 71 अंक प्राप्त करने वालों को B-1 और 70 से 61 अंक प्राप्त करने वालों को B-2 ग्रेड दिया जाएगा।
परीक्षार्थी ऐसे चेक करें रिजस्ट
छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा। इसमें होम पेज पर 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने पर रिजल्ट की स्क्रीन सामने आ जाएगी। यहां अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh