धर्म समाज

अगर दांपत्य जीवन में आ रही ये दिक्कतें, तो धारण करें सफेद मूंगा

शास्त्रों में सफेद मूंगा को एक महत्वपूर्ण रत्न माना गया है. मान्यता है कि सफेद मूंगा ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करता है. इसके अलावा इसे पहनने से कई तरह के रोगों और पुरानी से पुरानी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है. सफेद मूंगा धारण करने से क्या लाभ होते हैं, किसे धारण करना चाहिए और इसे धारण करने की विधि क्या है?, जानिए...
इन राशि के लोग कर सकते हैं धारण-
ज्योतिष अनुसार सफेद मूंगा वृष और तुला राशि के जातक धारण कर सकते हैं. क्योंकि वृष और तुला राशि पर वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र देव का आधिपत्य है. क्योंकि आपकी राशि के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल हैं. वहीं अगर नवांश कुंडली में शुक्र और मंगल ग्रह उच्च के स्थित हैं तो भी सफेद मूंगा पहना जा सकता है. साथ ही अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में शुक्र और मंगल ग्रह कम डिग्री के स्थित हैं तो भी सफेद मूंगा पहना जा सकता है.
सफेद मूंगा धारण करने की विधि-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूंगा रत्न को मंगलवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं और मूंगे को गंगा जल में डुबाकर रख दें. अब 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण करें. सफेद मूंगा चांदी की धातु में पहनना सबसे शुभ माना जाता है. आप इसे सोने या पंचधातु में भी धारण कर सकते हैं.
सफेद मूंगा पहनने के फायदे-
रत्न शास्त्र के अनुसार, सफेद मूंगा मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में जो लोग किसी मानसिक अशांति से गुजर रहे हों, उन्हें सफेद मूंगा जरूर धारण करना चाहिए. इसके अलावा यदि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो, तो पति-पत्नी दोनों को सफेद मूंगा धारण करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, इससे उनके रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और आपसी संबंध में भी मजबूती आएगी.

Leave Your Comment

Click to reload image