फटा-फट खबरें

MP Board : 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, जानें पास प्रतिशत और टॉपर

मध्य प्रदेश बोर्ड  ने आज यानी 25 मई गुरुवार को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। इस साल एमपी में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जिनका रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है।
10वीं की परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364 है। 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी पास हुए। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा है। 
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के आंकड़े- कक्षा 12 में पंजीकृत छात्रों की संख्या- 729426, कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या -727044, कक्षा 12वीं में पास छात्र 401366, कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत: 55.28 रहा है
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के आंकड़े-
कक्षा 10 में पंजीकृत छात्रों की संख्या- 820014
कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या - 815364
कक्षा 10वीं में पास छात्र 515955
कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत: 63.29 रहा है
10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी-
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.29% रहा है। छात्रों में 60.26% रहा और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47% रहा है। वहीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा। लड़के 52% सफल रहा। 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। 
10वीं के टॉपर्स-
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं। जबकि तीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं।
12वीं के टॉपर्स-
एमपी बोर्ड 12वीं कला संकाय में मौली नेमा ने टॉप किया है। गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा, बायोलॉजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है। शिक्षा मंत्री ने सभी टॉपरों को बधाई दी है। 
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in पर जाएं।
एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें
अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
रिजल्ट डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh