फटा-फट खबरें

आईआईटी एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग की च्वॉइस फिलिंग समाप्त

  • कल होगा पहले दौर का सीट आवंटन
जोसा द्वारा देश के आईआईटी, एनआईटी सहित कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए ज्वॉइंट काउंसलिंग की च्वॉइस फिलिंग समाप्त हो चुकी है। इस वर्ष 1 लाख 74 हजार 148 विद्यार्थियों द्वारा 1 करोड़ 99 लाख 83 हजार 032 च्वॉइसेज भरी गईं हैं। जोसा काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग का अवसर खत्म हो चुका है। 
अब पहले राउंड के लिए कॉलेज व ब्रांच वाइज सीट आवंटन 30 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 30 जून से 04 जुलाई के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। 
इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आवंटित सीट के लिए सीट असेप्टेंस फीस फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इनमें 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे। ओबीसी ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2023 का होना अनिवार्य है, मान्य कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं होने पर विद्यार्थियों की कैटेगरी सीट निरस्त कर दी जाएगी। 
इसके उपरांत विद्यार्थियों को आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी, यदि दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो वेरिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए नियत समय में सूचित किया जाएगा। विद्यार्थियों को 5 जुलाई शाम पांच बजे तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर कमी पूरी करनी होगी, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image