आईआईटी, एनआईटी दाखिला जोसा काउंसलिंग
12-Jul-2023 2:33:19 pm
699
- तीसरे दौर का सीट आवंटन परिणाम आज
देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार से ज्यादा सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का तीसरे राउंड का सीट आवंटन बुधवार, 12 जुलाई, शाम पांच बजे जारी होगा।
विद्यार्थी जिन्हें पहली बार इस राउंड में प्रथम बार सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 14 जुलाई शाम पांच बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। वहीं ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई जाएगी, उन्हें 15 जुलाई शाम पांच बजे तक क्वेरी का रिस्पॉन्स देना होगा। अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
देर से जारी हुई राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल-
इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करने वाले कई विद्यार्थी बोर्ड पात्रता के चलते परेशानी में रहे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई द्वारा जोसा काउंसलिंग के पहले राउंड की रिपोर्टिंग के बाद टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी की, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए 500 में से 414 अंक कट ऑफ रहे। ओबीसी की 419, एससी की 399, एसटी की 387 अंक रही।
ये टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर सामान्य व ओबीसी के लिए 75 प्रतिशत से अधिक एवं एससी-एसटी के लिए 65 प्रतिशत से अधिक रहे। ऐसे विद्यार्थी जिनकी 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से कम प्राप्तांक रहे, उन्हें टॉप-20 पर्सेंटाइल देरी से जारी होने के कारण जोसा काउंसलिंग में मिली सीट पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फीस भी जमा की, लेकिन टॉप-20 पर्सेंटाइल में नहीं आने के कारण उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी गई। यदि टॉप-20 पर्सेंटाइल पहले जारी कर दी जाती तो ऐसे विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होते।
एनआईटी सिस्टम की खाली सीटों पर CSAB काउंसलिंग-
आहूजा ने बताया कि एनआईटी सिस्टम की एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के उपरांत सीएसएबी (CSAB) द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी, जिसके लिए विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड के सीट आवंटन के बाद सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जोसा वेबसाइट पर दिए गए लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी समस्त जानकारी सीएसएबी वेबसाइट पर समय अनुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी। यह काउंसलिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।