फटा-फट खबरें

जोसा काउंसलिंग तीसरे दौर में 24882 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी

  • चौथे दौर का सीट आवंटन कल
देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57,182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन 16 जुलाई को किया जाएगा। स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम बार चौथे राउंड में कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 19 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि वे रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।
इंजीनियरिंग काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 9 लाख 69 हजार 763 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगिरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित मिली है इसके साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 476 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लनरी साइंस की है।
वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 14 हजार 892 रैंक वाली लड़की को ओपन कैटेगिरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच मिली है साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 882 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लनरी साइंस की है।
JoSAA Counselling आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं तो सीट निरस्त-
आहूजा के अनुसार जोसा द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स को जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड में एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई की सीट का आवंटन होगा, यदि ये स्टूडेंट्स एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें आंशिक प्रवेश फीस जमा करानी होगी। स्टूडेंट्स आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं करवाता है तो उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी भले ही स्टूडेंट्स ने पहले सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा करवा दी हो। स्टूडेंट्स को आंशिक प्रवेश फीस 29 से 31 जुलाई के मध्य जमा करवानी होगी।
IIT NIT Admission कॉलेज फीस में समायोजित होगी सीट असेप्टेंस राशि-
स्टूडेंट्स द्वारा काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी। वे विद्यार्थी जो अपने एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी आवंटित सीट सुरक्षित कर भी सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image