फटा-फट खबरें

आईआईटी में फाइनल दाखिले के लिए रिपोर्टिंग शुरू

  • जानें पूरी प्रक्रिया
देश के आईआईटी-एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की जोसा काउंसलिंग संपन्न होने के बाद अब छात्रों में अपने आवंटित कॉलेजों में प्रवेश के लिए उत्सुकता दिखाई दे रही है। छात्र आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर फाइनल प्रवेश के लिए जानकारियां जुटा रहे हैं। ऐसे में जोसा काउंसलिंग के बाद जिन छात्रों को आईआईटी का आवंटन हुआ है, उन्हें अब आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर शेष कॉलेज फीस एवं प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी।
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां प्रत्येक आईआईटी की वेबसाइट पर जारी की जा रही हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को भली-भांति पढ़ें, क्योंकि हर आईआईटी द्वारा रिपोर्टिंग, ओरियन्टेशन एवं कक्षाएं शुरू करने की तिथियां अलग-अलग दी हुई हैं। छात्र-छात्राएं आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारियों में एडमिशन लिंक पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त एनआईटी-ट्रिपलआईटी आवंटित विद्यार्थियों को सर्वप्रथम 29 से 31 जुलाई के मध्य आंशिक प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा, जो कि सामान्य व ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 36 हजार एवं एससी-एसटी के लिए 16 हजार रुपए रखा गया है। यह आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर ही स्टूडेंट्स जोसा काउंसलिंग में आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।  जो छात्र एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेजों से संतुष्ट हैं, उन्हें एनआईटी ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए प्रवेश की औपचारिकताएं पूर्ण करनी होगी। इसकी जानकारी छात्रों को आवंटित एनआईटी ट्रिपलआईटी की वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी। छात्रों द्वारा काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी।
आईआईटीज में पहला सेमेस्टर 31 जुलाई से 28 अगस्त तक-
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटीज में पहला सेमेस्टर 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य शुरू होगा। आईआईटी दिल्ली और मद्रास में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 31 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद 02 अगस्त से आईआईटी रूडकी, रूपट, 03 अगस्त से जोधपुर, 04 अगस्त को हैदराबाद, 07 अगस्त को बॉम्बे, खड़गपुर, भिलाई, जम्मू, 08 अगस्त को वाराणसी, धनबाद, धारवाड़, 09 अगस्त को इंदौर, तिरूपति, 10 अगस्त को कानपुर, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, 14 अगस्त को आईआईटी मंडी, पलक्कड़ व गोवा तथा सबसे अंत में 28 अगस्त को आईआईटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो

Leave Your Comment

Click to reload image