एनआईटी-ट्रिपलआईटी की बची सीटों पर दाखिले का फिर मौका
07-Aug-2023 1:17:02 pm
602
बिहार। एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सीसैब की ओर से काउंसिलिंग प्रक्रिया से शुरू कर दी गयी है. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) 2023 काउंसिलिंग के विशेष दौर के लिए पंजीयन शुरू है. जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस और जेईई मेन की परीक्षा पास की है, वे csab. nic. in पर आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा की ओर से छह राउंड की काउंसिलिंग समाप्त हो गई है.
नामांकन शुल्क 44 हजार रुपये निर्धारित नोटिस के अनुसार सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए सीएसएबी विशेष दौर का नामांकन शुल्क 44 हजार रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 20 हजार का भुगतान करना होगा.
सीसैब स्पेशल राउंड काउंसिलिंग दो चरणों के दौरान होगी. जिन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग चरण के लिए अपने आवेदन भरते समय चुने गये विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की गयी हैं, वे प्रवेश के लिए सभी दस्तावेजों के साथ कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप व अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रहने वाले (एनआईटी दुर्गापुर, एसवीएनआईटी सूरत और एनआईटी कालीकट) में अतिरिक्त सीटों पर आवेदन करने के हकदार होंगे.