डीईएसपी के नौ व मास कॉम के तीन छात्र नेट में सफल
08-Aug-2023 1:26:14 pm
620
बिहार। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट- जेआरएफ जून 2023 परीक्षा में बाजी मारी है. पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया के तीन विद्यार्थियों क्रमश रतन कुमार, सोनू कुमार एवं अलीशा पाठक ने यूजीसी नेट में सफलता हासिल की है. डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज एंड पालिसी (डीईएसपी) के नौ छात्र - छात्राओं को यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2023 परीक्षा में कामयाबी मिली है. विभाग के दो छात्रों अभय किशोर और आदित्य कुमार ने बेहतरीन अंको के साथ जेआरएफ हासिल किया है, जबकि तान्या सुमन, केशव आनंद, अंकित राज, प्रशांत रंजन, रोशनी कुमारी, राजीव रंजन और आकाश सोनी ने नेट के लिए क्वालीफाई करके सहायक प्रोफेसर बनने के लिए योग्य हुए है. जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले छात्रों को पीएचडी (शोध करने के लिए) 35 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. मकान किराया भत्ता और शोध करने के लिए कंटीजेंसी भी दिया जाएगा. जेआरएफ के लिए कामयाब छात्र लेक्चररशिप (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए योग्य हो गए हैं. वहीं नेट क्वालीफाई करने वाले छात्र लेक्चररशिप (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए योग्य हो गए हैं. विवि के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2023 में मिली सफलता पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, मॉस कम्युनिकेशन एंड मीडिया के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो के. शिव शंकर, डीईएसपी के विभागाध्यक्ष प्रो राठी कांत कुम्भार ने काफी प्रशंसा की है.
कैडेटों ने सीखें आपदा प्रबंधन के गुर-
निगमा मॉनेस्ट्री मेंचल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. भूकंप, आगजनी, सर्पदंश, सूखा, सड़क दुर्घटना, अतिवृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपने व अन्य लोगों के बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई.