फटा-फट खबरें

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की डेट बढ़ी

  • जानें- कब तक भर सकेंगें फॉर्म
बिहार। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी आगामी 22 सितंबर, 2023 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2024 के फरवरी महीने में होने की उम्‍मीद है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि अभी तक कई परीक्षार्थी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। उनके लिए Bihar Board की ओर से विशेष मौका दिया जा रहा है। आपको बताते चलें बिहार बोर्ड द्वारा पूर्व में 09 सितंबर, 2023 तक इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कुछ कारणवश कई परीक्षार्थी अब तक इंटर का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। साथ ही कई परीक्षार्थियों ने इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने के उपरांत शुल्क भी जमा नहीं किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image