फटा-फट खबरें

छात्रों का शैक्षिक आकलन होगा, उत्सव की तरह होगा परीक्षा का आयोजन

उत्तरप्रदेश| जिले के 446 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षिक आकलन करने के मकसद से निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) कराया जाएगा. यह 13 और 14 सितंबर को होगा. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए सभी छात्रों को अभ्यास भी कराया जाएगा. इस दौरान परीक्षा स्कूलों में सजावट भी की जाएगी.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक की कक्षा चार और पांच की परीक्षा 14 सितंबर को होगी. परीक्षा के दोनों दिन किसी भी शिक्षक को चिकित्सा अवकाश के अलावा कोई और अवकाश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश हैं. परीक्षा सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट पर ली जाएगी. इसके लिए छात्रों को अभ्यास भी कराया जाएगा, ताकि परीक्षा के समय छात्रों को परेशानी ना हो. जिला समन्वयक ट्रेनिंग अरविंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से छात्रों का शैक्षिक आकलन किया जाएगा. जिन छात्रों का स्कोर कमजोर होगा उन्हें विशेष कक्षाएं दी जाएंगी. वहीं इस परीक्षा से शिक्षकों का भी आंकलन होगा. इससे निपुण लक्ष्य हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.
परीक्षा का आयोजन उत्सव की तरह किया जाएगा. स्कूलों में सजावट भी की जाएगी. इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूलों को निर्देश भी दे दिए गए हैं. परीक्षा के जरिए छात्रों के गणित और हिंदी के ज्ञान का मूल्यांकन होगा.

Leave Your Comment

Click to reload image