एनटीए ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम
19-Sep-2023 4:05:05 pm
556
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
NTA परीक्षा कार्यक्रम-
एनटीए की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 01 अप्रैल से 15 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
नीट यूजी की परीक्षा 05 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।
सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
यूजीसी नेट के पहले सत्र की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षाओं से संबंधित जानकारी पंजीकरण की अधिसूचना जारी होने के साथ दी जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा के तीन हफ्ते के भीतर जारी किया जाएगा। नीट यूजी का रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा।