फटा-फट खबरें

BPSC PT परीक्षा में अभ्यर्थियों को 45 मिनट पहले मिलेगा ओएमआर

  • लगेंगे जैमर
पटना। बिहार के 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार यानी कल एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित होगी। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के व रविभूषण और उपसचिव कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा से 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट मिलेगी। जो अभी तक की परीक्षाओं में 30 मिनट पहले मिलती थी। इसके साथ ही इस परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर जैमर लगेगा। इस परीक्षा के लिए 2,70,412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसको लेकर राजधानी पटना में परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसके लिए 70 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस बल की तैनाती की गयी है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा की निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। वहीं, इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे से केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा व दोपहर 11 बजे केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। उसके बाद इ-एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड का आपस में मिलान किया जायेगा। इसके बाद इ-एडमिट कार्ड का बारकोड स्कैन किया जायेगा। फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। वहीं,अभ्यर्थियों का सामान (बैग) प्रवेश द्वार के नजदीक किसी कमरे में बंद कर रखा जायेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन है, तो उसे स्विच ऑफ कराकर रखवाया जायेगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष व प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिसकी मॉनीटरिंग जिला मुख्यालय व आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से होगी। इसके साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेसियल रिकॉग्निशन की व्यवस्था भी की गयी है। व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इनके इस्तेमाल से यदि ओएमआर शीट पर कहीं बिंदु भी बना तो प्रश्न का एक से अधिक उत्तर दिया मानकर जांच करने वाला कंप्यूटर उसे गलत मान लेगा और उस प्रश्न के लिए निगेटिव मार्किंग हो जायेगी। उधर, सील स्टील बॉक्स में प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट कंट्रोल रूम में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा केंद्र के निर्धारित परीक्षा कक्ष में रखा जायेगा। इसको प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए अभ्यर्थियों के सामने खोला जायेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image