फटा-फट खबरें

यूपी पीईटी के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी बातें

  • इन नियमों का रखें ख्याल, वरना होगी मुश्किल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET Exam 2023) का आयोजन 28 और 29 अक्तूबर, 2023 को किया जाएगा। UPSSSC ने हाल ही में एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम देने से रोका भी जा सकता है।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा। ए़डमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटो आईडी भी लेकर जाएं। गौरतलब है कि यह आईडी आपका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज हो सकती है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के 35 जिलों में परीक्षा कंडक्ट कराई जाएगी। इनमें, आगरा अलीगढ, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गोंडा, सहारनपुर, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, प्रयागराज, रायबरेली और शाहजहांपुर सहित कई अन्य जिले शामिल हैं।
परीक्षा के दिन ट्रैफिक समस्याओं से बचने के लिए या फिर अंतिम समय की होने वाली परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने का समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को उसके अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए। 
अभ्यर्थी ध्यान दें कि यूपी पीईटी परीक्षा में मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच सहित कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर सख्त मनाही है। अगर किसी भी उम्मदवार के पास उक्त में से कोई भी सामान पकड़ा जाता है तो उस पर नियमानुसर कार्रवाई की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh