BPSC TRE-2 में अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म भरने की गाइडलाइन जारी
06-Nov-2023 2:49:06 pm
585
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके बाद फॉर्म भरने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दफे बीपीएससी के तरफ से कुल 70 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शिक्षक भर्ती-2 का ऐलान करते हुए कहा कि टीआरई-1 में रिक्त रह गए पदों को भी नई शिक्षक भर्ती में शामिल किया जा सकता है। बहाली में पदों की संख्या भी बढ़ सकती है। ऐसे में अब इस बहाली को लेकर नया नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया। जिसमें रिक्तियों की संख्या के अलावा आयोग ने ऑनलाइन चलने वाली आवेदन प्रक्रिया के निर्देश भी जारी किए हैं। आयोग के तरफ से शिक्षक भर्ती आवेदन को लेकर जो निर्देश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों के पास वैलिड और वर्किंग कंडीशन में ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए। यह नंबर फाइनल रिजल्ट तक काम करना चाहिए।
शिक्षक भर्ती में आवेदन करते समय योग्यता/अर्हता संबंधित दी शर्तों के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हों। ऑनलाइन आवेदन करने के वक्त अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी भी अपलोड करनी होगी। जिस कम्प्यूटर डेस्कटॉप/लैपटॉप से आवेदन फॉर्म भरा जाए उसमें अच्छी क्वॉलिटी का वेबकैम भी होना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका बैक ग्राउंड सफेद या हल्के रंग का हो और पर्याप्त रोशनी भी हो। ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए हिन्दी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर की स्कैन्ड इमेज जेपीजी फॉर्मेट में हो और अधिकतम साइज 15 केबी हो। नई बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में उच्च प्राथमिक वर्ग में सबसे ज्यादा रिक्तियां गणित और विज्ञान के लिए सबसे अधिक रिक्तियां हैं। इसके बाद सामाजिक विज्ञान विषय के लिए करीब 8000 रिक्तियां हैं। अभ्यर्थियों आयोग की वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में कोटिवार रिक्तियां, आवेदन योग्यता, परीक्षा पैटर्न व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वैसे, उच्च प्राथमिक वर्ग- (कक्षा 6-8) 31982, माध्यमिक वर्ग -(कक्षा 9-10) 18877, (कक्षा 9-10) विशेष स्कूल 270 और उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 11-12) 18577 पदों पर बहाली निकाली है।