फटा-फट खबरें

शिक्षक भर्ती परीक्षा कुछ देर में शुरू होगी, केंद्र पर पहुंचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बिहार लोक सेवा आयोग की पहली शिक्षक बहाली परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं। अब दूसरे दौर की परीक्षा, यानी TRE 2.0 आज से शुरू हो रही है। जानें इस परीक्षा में क्या बदलाव या व्यवस्था की गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की गुरुवार से शुरुआत हो रही है। पहले चरण में देश के 14 राज्यों के 14 हजार समेत करीब 1.20 लाख शिक्षक बने थे। अब अगले चरण की परीक्षा के लिए आयोग ने तैयारी पूरी कर रखी है और अभ्यर्थियों को भी उसी हिसाब से परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए लगभग 8,41,835 लाख अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है। इन परीक्षार्थियों के लिए बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को विशेष रूप से संवाददाता सम्मेलन किया था। उन्होंने जोर दिया था कि पिछले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरने में काफी गलती थी, लेकिन इस बार अभ्यर्थी पहले ही इसका अभ्यास कर उसे ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा हॉल में पहुंचें। एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया यहां देख सकते हैं।
ढाई घंटा पहले से मिलेगी सेंटर पर इंट्री
प्रावधान रखा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटा पहले से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले (11.00 बजे पूर्वाद्ध) परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों की जांच के क्रम में e-Admit Card एवं आधार कार्ड से मिलान करते हुए e-Admit Card के बार-कोड की स्कैनिंग होगी। इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान होगा, फिर परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए प्रवेश द्वार पर निर्धारित समय (ढाई घंटा पूर्व) पर पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों को स्क्रइब उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा श्रुतिलेखकों की सूची तैयार कर दिव्यांग अभ्यर्थी वाले केन्द्र को उपलब्ध कराए गए हैं। दिव्यांग अभ्यर्थी प्रमाण दिखाकर केंद्र पर सुविधा ले सकेंगे।


इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं अटकेगा रिजल्ट
आयोग परीक्षा सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इस बार ओएमआर शीट में ही रोल नंबर भरना होगा। इसमें गोला भरना है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ओएमआर शीट से कोई छेड़खानी नहीं करें। ओएमआर शीट पर एक गोला के अलावा अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं। कंप्यूटर सिस्टम के साथ मानवीय भौतिक परीक्षण भी किया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रत्येक सेंटर पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है। हर दिन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं।

14 और 15 दिसंबर को बिहार के इन 9 जिलों में परीक्षा
बीपीएससी के अनुसार, 8 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को विभिन्न जिलों में एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 9 दिसंबर को बिहार सर्वाधिक 555 सेंटर पर परीक्षा ली जाएगी। वहीं, 14 और 15 दिसंबर को बिहार के 9 जिले (पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, सारण, दरभंगा एवं पूर्णियां) में प्राथमिक (वर्ग 1 से 5) और उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 से 12) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh