फटा-फट खबरें

लोनी की बुशरा परवीन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब

अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और एक बेहतर सैलरी वाली जॉब की आपको तलाश है तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से आप भी बुशरा परवीन की तरह कुछ ही हफ्तों में एक बेहतरीन जॉब हासिल कर सकते हैं।
लोनी गाजियाबाद की रहने वाली बुशरा परवीन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से संता टेची कंपनी में पहली जॉब हासिल हो गई है। अपनी सक्सेस स्टोरी पर बुशरा ने कहा कि मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं, पति जॉब करते हैं। मैं भी एक स्कूल में पढ़ाती थी। लेकिन एक दिन मुझे अमर उजाला न्यूजपेपर से सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद मैंने कॉल करके सफलता में बात की और मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लिया। ये 6 महीने का कोर्स है जिसमें 3 महीने थ्यूरी और 3 महीने ऑन जॉब ट्रेनिंग कराई जाती है। पहले 3 महीने में मैंने मोबाइल के जरिये हो रही ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग के दर्जनों टूल्स और मॉड्यूल्स के बारे में पढ़ा। जिसके बाद मुझे लोनी से नोएडा ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए रोजाना आना पड़ा। यहां 3 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग शुरू होने से पहले मैं लोगों से बात करूं, इंटरव्यू कैसे देना है, प्रजेंटेशन कैसे देने हैं, ब्लॉग कैसे लिखने हैं, एसईओ कैसे करना है, सोशल मीडिया पोस्ट कैसे बनानी है ये सब नहीं जानती थी। ऑन जॉब ट्रेनिंग में मेंटर्स ने मुझे ये सारी चीजें सिखायीं। यहां प्लेसमेंट टीम ने जॉब अवसरों के बारे में बताया। बताया कि कैसे मैं इंटरव्यू की बेहतर तैयारी कर सकती हूं। कुछ कंपनियों में सिलेक्शन नहीं होने पर भी सफलता टीम ने मुझे नए जॉब अवसरों के बारे में बताया। और आज मैं संता टेची प्राइवेट लिमिटेड में डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यटिव के पद पर जॉब हासिल कर चुकी हूं। ये सफलता द्वारा सिखाए गए डिजिटल स्किल के कारण संभव हो सका है वरना मैं तो एक टीचर थी और टीचर ही रह जाती। सफलता टीम का मैं तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने एक गृहणी को तराशकर एक डिजिटल मार्केटर बना दिया।
अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और एक बेहतर सैलरी वाली जॉब की आपको तलाश है तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से आप भी बुशरा परवीन की तरह कुछ ही हफ्तों में एक बेहतरीन जॉब हासिल कर सकते हैं।

ये भी सीखे 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
100 फीसद प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
40 लर्निंग टूल्स
20+ मॉड्यूल्स
10 केस स्टडीज
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट 

आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।
और पढ़ें 
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image