फटा-फट खबरें

PM मोदी ने किया कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन का उद्घाटन

  • सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी रहे मौजूद
दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज 3 फरवरी को कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (CLEA) - कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा, भारत का अफ्रीकी संघ के साथ विशेष संबंध है। हमें गर्व है कि अफ्रीकी संघ भारत की मेजबानी में जी-20 का हिस्सा बना। यह अफ्रीका के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। उन्होंने कहा, कभी-कभी एक देश में न्याय सुनिश्चित करने के लिए दूसरे देशों के साथ काम करने की जरूरत होती है। जब हम सहयोग करते हैं, तो हम एक-दूसरे के सिस्टम को बेहतर ढंग से समझते हैं। ज्यादा समझ ज्यादा तालमेल लाती है। 
 उन्होंने आगे कहा- 21वीं सदी की चुनौतियों को 20वीं स दी के दृष्टिकोण से नहीं लड़ा जा सकता है। पुनर्विचार, पुनर्कल्पना और सुधार की जरूरत है।  भारत मौजूदा वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए कानूनों का आधुनिकीकरण कर रहा है। तीन नए कानूनों से सौ साल से ज्यादा समय पुराने औपनिवेशिक आपराधिक कानूनों को बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को औपनिवेशिक काल से कानूनी प्रणाली विरासत में मिली थी। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में हमने इसें कई सुधार किए हैं। उदाहरण के लिए, भारत ने औपनिवेशिक काल के हजारों अप्रचलित कानूनों को खत्म कर दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image