फटा-फट खबरें

एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं के नतीजे जारी; आठवी में 87.71, पांचवी में 90.97% पास

राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश आज, कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे बताए तरीकों से 12.30 बजे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
इस साल पूरे मध्य प्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71% रहा जबकि कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97% रहा।
ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट बेहतर-
ग्रामीण और शहरी स्कूलों की तुलना करें तो पांचवीं और आठवीं में ग्रामीण स्कूलों का प्रदर्शन शहरी स्कूलों से बेहतर रहा। कक्षा पांचवीं में ग्रामीण स्कूलों में पास प्रतिशत 92.60% रहा, जबकि शहरी स्कूलों में 86.19% बच्चे पास हुए। इसी तरह आठवीं कक्षा में ग्रामीण स्कूलों के 88.35 प्रतिशत बच्चे पास हो गए। वहीं, कक्षा आठवीं में शहरी स्कूलों में 86.04 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए।
कितने छात्र-छात्राएं पास?-
कक्षा पांच में 89.62% बालक और 92.41% बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं।
कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94% और बालिकाओं का 89.56% रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image