CGPSC Mains Exam 2024 प्रवेश पत्र जारी
20-Jun-2024 1:18:21 pm
755
- यह परीक्षा 24 से 27 जून तक होगी, कुल 7 पेपर होंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ध्यान दें। CGPSC की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी CGPSC की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक है। परीक्षा पूर्व में निर्धारित रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों में होगी। इस बार कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। बता दें कि इस बार मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यह परीक्षा 24 जून से 27 जून तक होगी। कुल सात पेपर होंगे। 24 को सुबह 9 से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा होगी। दोपहर 2 से 5 बजे तक निबंध का पेपर होगा।
25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी। 26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।