नीट यूजी का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट जारी
20-Jul-2024 1:27:49 pm
474
नई दिल्ली। NEET पर SC के आदेश के बाद NTA ने नीट यूजी छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है. रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि इस रिजल्ट में छात्रों का गोपनीयता का ख्याल रखा जाना चाहिए. किसी भी छात्र की पहचान उजागर किए बिना सिटी-सेंटर वाइज परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया गया था. नीट विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.
5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी एग्जाम का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है. इसे चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर 'NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE' पर क्लिक करना होगा.
नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.