फटा-फट खबरें

18 और 19 जनवरी को होगा शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़। शीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा कौशल परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। विभिन्न गति की कौशल परीक्षाओं में से ‘अंग्रेजी‘ मुद्रलेखन गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से 18 जनवरी शनिवार को तथा 19 जनवरी रविवार को ‘हिन्दी‘ मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल गति 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटे के मान से 9 चयनित परीक्षा केन्द्रों पर तकनीकी कॉलेजों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर आयोजित की जाएगी। इन तिथियों में आयोजित परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी परिषद की वेबसाईट सीटीएसपी डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन https://ctsp.cg.nic.in/ का अवलोकन कर सकते हैं। विभिन्न तिथि में आयोजित परीक्षाओं के लिए केवल नवीन प्रवेश पत्र ही मान्य होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image