बढ़ते प्रदूषण को रोकने लगेगा एंटी स्मॉग गन
झूठा सच @ नई दिल्ली । देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने परियोजना स्थलों पर और अधिक एंटी-स्मॉग गन लगाने की योजना बनाई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो ने अपने निर्माण स्थलों पर प्रदूषण को कम करने के लिए पहले से ही 14 एंटी-स्मॉग गन को तैनात किया है जो निर्माण कार्य से निकलने वाले धूल के कणों के प्रदूषण को कम करने के लिए नियमित अंतराल पर अच्छी धुंध फेंकती हैं।