फटा-फट खबरें

23 जनवरी को महिला पर्यवेक्षक परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर / कोरबा :-  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा महिला पर्यवेक्षकों की खुली सीधी भर्ती एव परिसीमित भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 09 बजे से 12.15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में खुली सीधी भर्ती एवं दूसरी पाली में परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार 930 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली में 30 परीक्षा केंद्रो पर नौ हजार 769 परीक्षार्थी खुली सीधी भर्ती के लिए परीक्षा देंगे। इसी प्रकार दूसरी पाली में चार परीक्षा केंद्रों पर एक हजार 161 परीक्षार्थी परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए दो कर्मचारियों की ड्युटी भी लगा दी गई है।
 
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए तीन उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल क्रमांक 01 में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. तेजराम राठिया, शिक्षक संतोष खलखो एवं व्याख्याता बसंती ठाकुर शामिल हैं। दल क्रमांक 02 में सहायक जिला परियोजना अधिकारी  कृष्ण गोपाल भारद्वाज, व्याख्याता माधुरी त्रिपाठी, व्याख्याता एस.एन.शिव शामिल हैं। इसी प्रकार दल क्रमांक 03 में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार टंडन, व्याख्याता ललिता पटेल एवं व्याख्याता गौरीशंकर जायसवाल शामिल हैं। उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये 34 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image