फटा-फट खबरें

छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी

छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी हुई है. इस नोटिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या सीजी टीईटी 2020 के लिए मॉडल आंसर-की रिलीज कर दी गई है. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर स्कोर रिलीज किया है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं.
 
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा  के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2021 थी. परीक्षा का आयोजन 09 जनवरी 2022 को किया गया था. ऐसे में, जो भी उम्मीदवार 9 जनवरी, 2022 को CGTET 2020 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने स्कोर देख सकते हैं.
 
CG TET Answer Key 2020: ऐसे चेक करें
 
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक सीजीपीईबी वेबसाइट –vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर, ' 'Model Answer Key TET20'' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके द्वारा प्रयास किए गए पेपर की उत्तर कुंजी पर क्लिक करें.
इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव करें. जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट ले लें.
दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
 
उम्मीदवार 3 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठा सकते हैं. आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ईमेल आईडी के माध्यम से सीजीपीईबी के अधिकारियों तक पहुंच सकते हैं. प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को cgvyapam.dawaapatti2021@gmail.com पर एक अलग मेल जारी करना होगा.
 
अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करते समय बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप का पालन करें. वे मेल के विषय में परीक्षा का नाम और पेपर का जिक्र करें. उदाहरण के लिए– TET20 पेपर 1 या TET20 पेपर 2. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है और कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. इसलिए, परीक्षा का स्कोर उम्मीदवारों के पास सही उत्तरों की संख्या के बराबर होगा.

एग्जाम डिटेल्स
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड द्वारा CG TET 2020 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित किया गया था. इसके अनुसार, पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | 
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image