छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ हो रही है. जिसमें पहला पेपर हिंदी विशिष्ट का है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. 12वीं की तरह ही 10वीं की परीक्षा का समय भी सुबह 9 से दोपहर 12.15 तक रखा गया है.बता दें कि 2 साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन मोड पर एग्जाम दिलाने जा रहे हैं. परीक्षा में प्रदेश भर से लगभग 3 लाख 80 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश भर में 6, 743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्रों को सैनिटाइजर और मास्क के उपयोग की सलाह दी गई है. इसके अलावा तमाम छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है |