छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
10-Mar-2022 12:09:02 pm
638
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से स्टेट सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया गया था. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 01 दिसंबर को जारी किया गया था.
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. आंसर-की में आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2022 थी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आगे की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
यहां CGPSC SSE Prelims Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इन पदों पर होगी भर्तियां
राज्य प्रशासनिक सेवा- 15
राज्य पुलिस सेवा- 30
राज्य वित्त आयोग- 10
जिला आबकारी अधिकारी- 03
श्रम अधिकारी- 01
रोजगार अधिकारी- 02
सहायक प्रत्यक्ष/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी- 03
जिला सेनानी, नगर सेना- 01
सहायक निदेशक (छ.ग. राज्य लेखा परीक्षा/वित्त)- 03
सहायक निदेशक आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास- 11
अधीक्षक जिला जेल- 01
मुख्य कार्यकारी अधिकारी- 01
बाल विकास परियोजना अधिकारी- 08
तटरक्षक अधीनस्थ खाता सेवाएं- 12
सहायक अधीक्षक और भूमि अभिलेख- 10
नायब तहसीलदार- 30
आबकारी उप निरीक्षक- 05
रजिस्ट्रार- 01
सहकारी निरीक्षक- 07
सहायक जेल अधीक्षक- 17
केटेगरी वाइज भर्तियां
इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 171 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 69 सीटें रखी गई हैं. इसके अलावा ओबीसी के लिए 25 सीटें, एससी के लिए 23 और एसटी के लिए 54 सीटों पर भर्तियां होनी है |