फटा-फट खबरें

बारहवीं बोर्ड के भूगोल परीक्षा संपन्न, 5 हजार 879 परीक्षार्थियों में 270 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

झूठा सच @  रायपुर / रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 16 मार्च को भूगोल विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिले में 5 हजार 879 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 5 हजार 609 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 270 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
 
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले के लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में संचालित प्रशिक्षण में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट कोर्स में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम 10 वीं व 12 वीं कक्षा एवं आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगी।
 
जिसके उपरांत प्रशिणार्थियों को रोजगार सुनिश्चित कराया जायेगा। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ मोबा.नं 9752658995 एवं 9343985640 से संपर्क कर सकते है।

Leave Your Comment

Click to reload image