झूठा सच @ रायपुर :- बीएड-डीएड संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.कला संकाय में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को राज्यभर के डीएड-बीएड किए हजारों बेरोजगार लोग अपनी मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब धार्मिक स्थल पर प्रदर्शन करेंगे.
बीएड डीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान ने राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि, कांग्रेस चुनाव के पहले घोषणा किया था कि प्रदेश में 60, हज़ार शिक्षकों की भर्ती करेंगे. 2019 में 14,580 शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली गई, जिसमें अभी तक महज़ 40-50 पर्सेंट की भर्ती ही करा पाए हैं और भर्ती को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. यानी अभी चयनित विद्यार्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा.
वहीं दूसरी ओर कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां कला संकाय के लिए अलग से भर्ती निकालने का प्रावधान रखा गया है. जब डीएड-बीएड कराया जाता है तो चाहे वो साइंस वाले हो चाहे कोई भी हो तो एक माना जाता है. पिछले 11 सालों से कला संकाय वालों के लिए भर्ती नहीं निकाली गई है. डिग्री लेने के बाद हजारों लोगों की भर्ती के इंतजार में उम्र पार हो गई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है ?