आज से दसवीं ओपन स्कूल की परीक्षाएं शुरू
04-Apr-2022 12:18:52 pm
554
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और सभी नियमों का पालन करते हुए सख्त निगरानी के बीच पहले दिन की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 01 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और 10वीं की आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.
सीजीएसओएस दसवीं की परीक्षा के लिए छात्रों को आधा घंटा पहले सेंटर पहुंचना है. पहली परीक्षा होमसाइंस विषय की है और सुबह 8.30 बजे से एग्जाम शुरू हो जाएगा. 8.30 से 11.45 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए दस मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ ओपेन स्कूल परीक्षाओं को लेकर पहले ही टाइम-टेबल से लेकर निर्देश तक आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं. फिर भी कहीं कोई शंका हो तो इस वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी पा सकते हैं – sos.cg.nic.in