UPTET का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक...
08-Apr-2022 4:04:06 pm
863
झूठा सच @ रायपुर / उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी इस रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करके अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर पर 38 फीसदी यानि 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 28 फीसदी यानि 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल की तुलना में यह रिजल्ट बेहतर रहा है. पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे |