फटा-फट खबरें

स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी में लाॅटरी माध्यम से प्रवेश 31 मई को

 झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर:-  स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी, जिला सूरजपुर (छ.ग.) में प्रवेश वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा पहली से बारहवीं के लिए 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसमें कुल 361 फॉर्म (297 ऑनलाइन 64 ऑफलाइन) प्राप्त हुए हैं। मुख्य रूप से कक्षा पहली में कुल 50 रिक्त पदों हेतु कुल 116 (96 ऑनलाइन 20 ऑफलाइन) आवेदन प्राप्त हुए थे। कक्षा पहली में प्रवेश हेतु शासन द्वारा निर्धारित छात्र, छात्रा की आयु सीमा 31 मई 2022 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए।

जिसे आधार मानते हुए पात्र एवं अपात्र छात्र, छात्राओं की सूची बनाई गई हैं तथा कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के प्राप्त आवेदनों की भी पात्र, अपात्र सूची को तैयार कर उक्त सभी सूची को विद्यालय के सूचना पटल पर 13 मई 2022 को चस्पा कर दिया गया था। उक्त सूची के सम्बन्ध से सम्बंधित छात्र, छात्रा के अभिभावकों हेतु 25 मई 2022 तक दावा आपत्ति हेतु समय दिया गया था।
 
दावा आपत्ति पश्चात कुछ कक्षाओं में प्राप्त आवेदन सीट से अधिक होने के कारण शासन के निर्देशानुसार पात्र छात्र, छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से 31 मई 2022 दिन मंगलवार को समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक पूर्ण की जायेगी। जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक आवेदन में संलग्न अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एक नग छायाप्रति व 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image