फटा-फट खबरें

मछलीपालन और पशु मित्र प्रशिक्षण के लिए 10 जुलाई तक मंगाए गए आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में मछली पालन (मत्स्य मित्र) और पशु मित्र का 60 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुकों से आगामी 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। बताया गया है कि आवेदन के साथ बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और पांच पासपोर्ट साइज के फोटो जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी अथवा मोबाइल नंबर 88395-42410, 73899-43193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


गौरतलब है कि मत्स्य मित्र प्रशिक्षण के दौरान मछली पालन, अर्थव्यवस्था, मछली पालन की विधि, मछली बीज उत्पादन, खाद्य सामग्री, मछलियांे की विभिन्न प्रजाति, मत्स्य पालन संस्कृति, ताजा एवं खारा पानी कल्चर, अंतर्देशीय मछली पालन, प्राकृतिक जलाशय मछली पालन, मछली पालन की तकनीक, पकड़ने की कला, जाल, टैंकों का निर्माण, सुरक्षा, स्वच्छता, मछली प्रसंस्करण, मछली नूडल्स तैयारी सहित मछलीपालन विभाग के योजना की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पशु मित्र प्रशिक्षण के तहत आधुनिक पशुपालन की जानकारी, सुअर पालन, मुर्गीपालन, बतख पालन, देखभाल, स्वास्थ्य, पशुओं में होने वाली बीमारी, उससे बचने के उपाय, चारा, खाद्य, पोषक तत्व, दुग्ध उत्पादन और पशु पालन विभाग की योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image