फटा-फट खबरें

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का मॉडल आंसर जारी

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बस्तर संभाग के जिलों में बस्तर संभाग अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों में स्थानीय युवा-युवतियों रोजगार का अवसर सहित क्षेत्र में सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बस्तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त स्वीकृत नवीन पदों के तहत् जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं कोण्डागांव में बस्तर फाईटर्स आरक्षक के 300-300 पद कुल 2100 पदों की स्वीकृत किया गया है। बस्तर फाईटर्स आरक्षक प्रक्रिया अंतर्गत माह मई-जून में शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 5405 उम्मीद्वारों का 50 अंको का बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा के जिला मुख्यालय में दिनांक 17 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा संपन्न की गई। उक्त लिखित परीक्षा में बस्तर संभाग के कुल 5332 उम्मीद्वार लिखित परीक्षा में शामिल हुये।

उक्त लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर अभ्यर्थियों की जानकारी एवं अवलोकन हेतु आज सार्वजनिक की गई है। बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मॉडल उत्तर के संबंध में लिखित परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी को Model Answer में दावा-आपत्ति हो, तो दिनांक 22.07.2022 के सायं 05.00 बजे तक संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। जिसे संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया समिति द्वारा निराकृत किया जावेगा। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाकर प्रत्येक जिले के अधिकतम 900 उम्मीद्वारों का संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में दिनांक 26 जुलाई 2022 से 03 अगस्त 2022 तक 20 अंक के लिए साक्षात्कार लिया जावेगा।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh