प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
23-Jul-2022 3:16:34 pm
691
झूठा सच @ रायपुर / कोण्डागांव :- राज्य शासन के आदिवासी विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आगामी 27 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र संबंधित जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में आमंत्रित किया गया है। प्रदेश में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं.
इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न वर्ग के 261 सीट रिक्त है। उक्त रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। इस चयन परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं के स्तर का होगा। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 60 प्रतिशत प्राप्तांक सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त चयन परीक्षा आगामी 31 जुलाई 2022 को प्रातः 09:30 बजे से जगदलपुर में आयोजित की जायेगी। इस चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में नियत तिथि तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय राज्य शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
इस योजना का उद्देश्य नक्सली प्रभावित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में संचालित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उकृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाना है। इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं चयनित होकर इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं प्रबंधन जैसी प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश लेते हैं।