बीएड व डीएलएड में दाखिले की प्रक्रिया 29 जुलाई से
25-Jul-2022 12:45:10 pm
496
- कालेजों में दाखिले को मेरिट सूची 30 को होगी जारी
झूठा सच @ रायपुर :- राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् ने बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। बीएड में दाखिले के लिए पंजीयन व आनलाइन विकल्प फार्म जमा करने की तिथि 29 जुलाई से सात अगस्त तक है। प्रथम चरण की सूची 18 अगस्त को जारी होगी। वहीं दाखिले की प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी। रिक्त सीटों की जानकारी 26 अगस्त को दी जाएगी। वहीं द्वितीय सूची पांच सितंबर को जारी करेंगे। इसके आधार पर दाखिले नौ सितंबर तक होंगे।
वहीं द्वितीय चरण के लिए कांउसलिंग की प्रक्रिया 13 सितंबर व तृतीय चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसी तरह डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आनलाइन पंजीयन 29 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगी। प्रथम सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके आधार पर छात्र 23 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। द्वितीय सूची तीन सितंबर को जारी होगी। आठ सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इसी तरह द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर व तृतीय काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अंतर्गत कालेजों में दाखिले के लिए अब तक 55 हजार से अधिक फार्म आ चुके हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार कालेजों में विषयवार मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी की जाएगी। इससे पहले 29 जुलाई को सभी कालेजों को आवेदक छात्रों की सूची प्रदान करनी होगी। प्रथम चरण में महाविद्यालय में प्रवेश 30 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगा।
कालेजों में दूसरे चरण में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया छह और सात अगस्त को होगी। आठ अगस्त को महाविद्यालयों को सूची प्रदान करना होगा। नौ अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर सीटों पर दाखिले होंगे। छात्र नौ से 16 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया खोल दिया जाएगा। कालेज प्रबंधन अपने अनुसार दाखिला ले सकेंगे।