फटा-फट खबरें

एलन टैलेंटेक्स 2023: स्टूडेंट्स को मिलेंगे कैश प्राइज और स्कॉलरशिप

झूठा सच @ रायपुर  :-  एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा टैलेंटेक्स 2023 की घोषणा कर दी गई। यह घोषणा एलन रायपुर में पोस्टर व बुकलेट विमोचन के साथ की गई। कार्यक्रम में सेंटर हेड कुणाल सिंह व अन्य सीनियर फैकल्टीज मौजूद रहे। कुणाल सिंह ने बताया कि टैलेंटेक्स में देश के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके कॅरियर को संवारने के लिए सबसे सशक्त मंच है। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडंटे्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं। एलन टैलेटेंक्स -2023 की घोषणा के साथ ही देशभर के स्टूडेंटस् ने टैलेंटेक्स के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिंगल स्टेज में ऑफलाइन मोड में टेलेंटेक्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 9 से 16 अक्टूबर के मध्य जोन वाइज होगी। रायपुर में यह परीक्षा 16 अक्टूबर को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। टैलेटेंक्स देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए बड़ा मंच है, जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। टैलेटेंक्स में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही स्टूडेंट को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेटेंक्स में सन 2022 तक करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं।

परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हो। देश में एलन के किसी भी सेटंर पर प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी को www.tallentex.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म अगस्त माह के पहले सप्ताह से मिलना शुरू होंगे। परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा नवम्बर माह सक्सेस पॉवर सेशन के रूप में होगी।

टैलेटेंक्स में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को दोहरे फायदे के रूप में कॉम्पीटेटिव सक्सेज इंडेक्स दिया जाएगा। इस इंडेक्स के माध्यम से स्टूडेंट्स यह पता कर सकता है कि यदि वह जेईई, नीट, केवीपीवाय या एनटीएसई, सीए व सीएस जैसी परीक्षाओं में शामिल होता तो उसकी क्या नेशनल रैंकिंग रहती। यह सीएसआई परिणाम की घोषणा के साथ जारी किए जाएंगे।

एलन टैलेटेंक्स देश की बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में शामिल होना स्टूडेंट्स के लिए हर तरह से उपयोगी साबित होगा। यह परीक्षा स्टूडेंट्स को उनकी अकेडमिक एक्सीलेसं का विश्लेषण करने में मदद करती है। लाखों स्टूडेंट्स के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा क माध्यम से अपनी योग्यता को हर स्टूडेंट परख सकता है। इसके साथ ही प्रतिभा के आधार पर स्कॉलरशिप और नकद पुरस्कार मिलते हैं जो कि कॅरियर बनाने में मददगार होते हैं। टैलेटेंक्स में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकते हैं। अगस्त के पहले सप्ताह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्कूल्स और निकटतम एलन सेंटर्स पर फार्म भरा जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image