फटा-फट खबरें

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अगस्त को होगी। इसके लिए शहर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके पते पर प्रवेश पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भेजे जा चुके है। डाक में देरी से प्रवेश पत्र नहीं मिल पाने की स्थिति में अभ्यर्थी वेब लिंक से ऑनलाइन भी प्रवेशपत्र निकाल सकते है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा वेब लिंक https://srce.webdevelopercg.com/ जारी किया गया है। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर डालकर प्रवेश पत्र निकाल सकते है। वेब लिंक पर मोबाइल नंबर डालने पर ओ टी पी भेजा जाएगा जिसे आनलाइन डालकर प्रवेशपत्र निकाला जा सकेगा। इसके साथ ही वेब लिंक से प्रवेश पत्र निकलने में समस्या होने पर अभ्यर्थी सीधे परीक्षा केंद्र पर भी प्रवेश पत्र बनवा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने नाम को दर्शाते पात्रता सूची के पृष्ठ की कॉपी, दो फ़ोटो और कोई पहचान पत्र साथ लाना होगा।

जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा भर्ती के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु 27 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये थे। प्राप्त सभी आवेदनों का विज्ञापन में अंकित नियम एवं शर्तो के अनुसार परीक्षण किया गया, तथा पात्र- अपात्र अभ्यार्थी की सूची तैयार की गई हैं। जिसे जिले की वेबसाईड https://raipur.gov.in देखा जा सकता हैं। इस संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 12 अगस्त को अपरांह 4 बजे तक ली गईं थी। मिली दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत विज्ञापन के शर्तो एवं नियम के अधीन पात्र पाये गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने प्रवेश पत्र जारी किए गए है।। लिखित परीक्षा दिनांक 16 अगस्त को सुबह 11 से 11:30 बजे तक रायपुर शहर के 07 परीक्षा केन्द्रो आयोजित की जावेगी। जिसकी विषयवार / पदवार सूची वेबसाईड https://raipur.gov.in देखा जा सकता है। परीक्षार्थी को अभ्यर्थियों परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पूर्व उपस्थिति होना अनिवार्य हैं।

परीक्षा केंद्र - शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एम एम आई अस्पताल के पास लालपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुरुकुल काम्प्लेक्स, मोवा ओवर ब्रिज के पास मोवा, जे आर दानी शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कालीबाड़ी चौक के पास, जे एन पांडेय शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नलघर चौक के पास, संजय यादव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पुलिस थाना के पास संजय नगर मायाराम सुरजन शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय चौबे कालोनी , पी जी उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल,क्रेडा ऑफिस के पास शांति नगर।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh