10वीं और 12वीं का पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
23-Aug-2022 12:38:44 pm
578
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माशिमं ने 10-12 वीं पूरक परीक्षा 2022 के परिणाम आज शाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा में कुल 35,149 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 35,126 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।इनमें से 35120 के परिणाम घोषित किये गये। 8036 अर्थात् कुल 22.89 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 25.51 तथा बालकों का प्रतिशत 20.73 है। प्रथम श्रेणी में 579 ,द्वितीय श्रेणी में 6178 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1279 है। कुल 06 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। जिनमें 4 के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 02 परीक्षार्थियों के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।
12 वीं पूरक परीक्षा में कुल 41247 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 41,236 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 41,231 के परिणाम घोषित किये गये। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 15819 है अर्थात् कुल 38.36 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।
उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 40.97 तथा बालकों का प्रतिशत 35.55 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 1,478 है, द्वितीय श्रेणी में 13,011 है तथा तृतीय श्रेणी में 1,330 उत्तीर्ण हुए। कुल 05 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए है।परीक्षार्थी अपने परिणाम मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/पर देख सकते हैं।