फटा-फट खबरें

ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता 16 सितम्बर को

 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिये भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। यह प्रतियोगिता नवीन विश्राम गृह सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 09.30 बजे से शुरू होगी।


प्रतियोगिता मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ''मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के 35 वर्ष पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिये वैश्विक सहयोग'' है। भाषण प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में रखी गयी है। प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय- ओजोन परत की सुरक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा प्रतियोगिता 01.30 घंटे की रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को ड्राईंग सीट मण्डल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर 2500 रूपए, दूसरे स्थान के लिये 2000 रूपए, तीसरे स्थान पर एक हजार रूपए और 500-500 रूपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। विजेताओं को उसी दिन दोपहर ढाई बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ एण्ड इन्वायरमेंटल साइंस, हेड सेन्टर फॉर साइंस एण्ड सोसाईटी इंडियन इन्सिटीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च, भोपाल डॉ रमया सुन्दर रमन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी।

मण्डल के सदस्य सचिव  आर.पी. तिवारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना है। छात्र-छात्राओं में वायु मण्डल में ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण के लिये विश्व स्तर पर एकजुट हो कर इसे पुनर्स्थापित किये जाने के महत्व को समझने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज का आई कार्ड अथवा प्राचार्य का प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक होगा। प्रतिभागी को निर्धारित स्थल नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 9.30 बजे पहुंच कर अपना पंजीयन कराना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर- 9827936887 एवं 8871545711 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh